11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशी शराब के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

आरपीएफ पोस्ट सीवान की टीम ने बुधवार को विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला तस्करों में दरौली थाने के उकड़ेरी निवासी नैना कुमारी एवं यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाने के भैंसही निवासी अनु कुमारी शामिल है.

प्रतिनिधि,सीवान. आरपीएफ पोस्ट सीवान की टीम ने बुधवार को विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला तस्करों में दरौली थाने के उकड़ेरी निवासी नैना कुमारी एवं यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाने के भैंसही निवासी अनु कुमारी शामिल है. बताया जाता है है कि गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर–सम्बलपुर मौर्या एक्सप्रेस सुबह 10:09 बजे सीवान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर पहुंची.इसी दौरान कोच एस 3 से उतर रही दो महिलाओं की गतिविधि संदिग्ध लगी. जांच करने पर दोनों के पिट्ठू बैग से विदेशी शराब की भारी मात्रा बरामद की गई.बरामद शराब की मात्रा 14.640 लीटर तथा अनुमानित मूल्य 17,568 रूपये है. आरपीएफ शराब सहित दोनों महिला तस्करों को उत्पाद विभाग सीवान को आगे की करवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने 182 लीटर शराब के साथ कार चालक को किया गिरफ्तार गुठनी. थाना क्षेत्र के टेकनिया चौराहा के समीप मंगलवार की देर रात पुलिस ने शराब की खेप आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टेकनिया चौराहा के समीप ताली गांव की तरफ से आ रही लग्जरी कार को रोक कर जांच किया गया. जहां जांच के दौरान लग्जरी कार से 21 कार्टन (182) लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर छापेमारी किया गया. जहां टेकनिया चौराहा के समीप कार सहित 182 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस कार्रवाई में कार चालक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के शोलापुर गांव निवासी संतोष शर्मा के रुप में हुई. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel