भगवानपुर हाट. अब प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में छात्र–छात्राओं की उपस्थिति रजिस्टर में नहीं, बल्कि टैब के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज की जायेगी. यह जानकारी गुरुवार को बीआरसी भवन में टैब वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार के तकनीकी युग की पहल के तहत प्रत्येक विद्यालय को दो-दो टैब उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे छात्रों की हाजिरी ऑनलाइन बनायी जा सके. उन्होंने कहा कि इससे उपस्थिति व्यवस्था पारदर्शी होगी और समय की बचत भी होगी. उन्होंने जानकारी दी कि अब तक प्रखंड के 105 विद्यालयों को टैब उपलब्ध कराया जा चुका है. गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर दिगरी, मध्य विद्यालय कौड़ियां बसंती, मध्य विद्यालय भीष्मपुर, मध्य विद्यालय हिल्सड़, उच्च विद्यालय हिल्सड़ सहित अन्य विद्यालयों को टैब प्रदान किया गया. बीइओ ने बताया कि टैब के माध्यम से सिर्फ उपस्थिति ही नहीं, बल्कि विद्यालय से संबंधित अन्य ऑनलाइन कार्य भी संपादित किए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि टैब के रख-रखाव, इंटरनेट रिचार्ज और अन्य तकनीकी खर्च विद्यालय के कंपोजिट ग्रांट फंड से किये जायेंगे. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक और उनके द्वारा नामित एक शिक्षक उपस्थित रहे. सभी को टैब के उपयोग और देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

