प्रतिनिधि, सीवान. बलिया में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गड़वार थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट से संबंधित कार्रवाई में सीवान के दो अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के संठी निवासी विश्वरूप कुमार सिंह उर्फ बिकाऊ सिंह एवं चंदन सिंह है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि वह सिवान से यूपी हथियार बेचने आए थे. वहीं उनकी निशानदेही पर अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. जबकि यूपी पुलिस सीवान पुलिस से संपर्क कर दोनों बदमाशों की अपराधी इतिहास की जानकारी ले रही है. पुलिस ने इनके पास से एक राइफल और चार तमंचे बरामद किए गए हैं. पुलिस को देख शराब तस्कर 69 लीटर विदेशी शराब फेंककर हुआ फरार भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र में शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर रविवार देर रात एएसआइ राजीव कुमार ने पुलिस बल के साथ बाइक सवार तस्करों का पीछा किया. पुलिस को देखते ही तस्कर सहसरांव–हिलसर ग्रामीण सड़क के किनारे सहसरांव मरछिया टोला के पास शराब से भरा बोरा फेंककर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से प्लास्टिक के बोरे में रखे चार कार्टन विदेशी शराब बरामद कर उसे थाना ले आई. बरामद शराब की कुल मात्रा 69.120 लीटर बताई गई है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर फरार शराब तस्करों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

