19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

43 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

आरपीएफ पोस्ट सीवान एवं ट्रेन एस्कॉर्ट कंपनी गोरखपुर पूर्व की संयुक्त टीम ने गुरुवार को अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई जीरादेई–सीवान रेलवे खंड के बीच 12524 नई दिल्ली–न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस के कोच संख्या एस 5 में चेकिंग के दौरान की गई.गिरफ्तार तस्करों में वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के जढूआ निवासी रॉकी कुमार एवं अभिषेक कुमार है.

प्रतिनिधि,सीवान.आरपीएफ पोस्ट सीवान एवं ट्रेन एस्कॉर्ट कंपनी गोरखपुर पूर्व की संयुक्त टीम ने गुरुवार को अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई जीरादेई–सीवान रेलवे खंड के बीच 12524 नई दिल्ली–न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस के कोच संख्या एस 5 में चेकिंग के दौरान की गई.गिरफ्तार तस्करों में वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के जढूआ निवासी रॉकी कुमार एवं अभिषेक कुमार है. पिट्ठू बैग एवं झोले से अंग्रेजी शराब बरामद की.बरामद शराब की कुल मात्रा 43.440 लीटर एवं कुल कीमत 52,128 रुपए आंकी गई.कार्रवाई में के.के. सिंह,बलवीर सिंह यादव, चंद्रभूषण,उनि संजय कुमार पाण्डेय ,नीरज कुमार पाण्डेय एवं राम कुमार यादव शामिल थे.बरामद शराब को उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया. पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी चंवर के समीप शुक्रवार की सुबह पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने इलाज कर स्थिति गंभीर को देखकर पटना रेफर कर दिया. घायल की पहचान बड़हरिया निवासी मोहित कुमार व विपिन कुमार के रूप में हुई है.घायल के परिजनों ने बताया कि दोनों शहर में बाजार के लिए गए थे, घर में एक दिसंबर को शादी है. बाजार से घर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने धक्का मार दिया और फरार हो गया. दोनों की स्थिति गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel