तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाचोपाली गांव स्थित नदी पुल पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक कट्टा और दो कारतूस के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक इसी थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर निवासी फुलमहम्मद मियां के पुत्र साहेब हुसैन और सिकंदर पुर गांव के अनिल महतो के पुत्र मिथलेश कुमार है. बता दें कि दोनों युवक वाहन जांच कर रहे सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार और पुलिस बल को चकमा देकर भागने का प्रयास कर रहे थे, तभी पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर गहन तलाशी करने लगी तो एक देशी कट्टा और दो गोली बरामद हो गई. प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि एक देशी कट्टा, दो गोली और बाइक जब्त की गई है. वहीं, गिरफ्तार दोनों युवक को कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस अभिरक्षा में रविवार को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया को दोनों युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

