सीवान. पुलिस संस्मरण दिवस पर मंगलवार को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर बलिदानी पुलिसकर्मियों को याद किया गया. पुलिस लाइन में मंगलवार की सुबह आठ बजे संस्मरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बलिदानी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बलिदानी पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. तत्पश्चात जवानों ने उनके सम्मान में अपने शस्त्र झुकाकर सलामी दी. एसपी ने कहा कि पुलिस परिवार ने उन जांबाज पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी. उनकी साहसिक सेवा और बलिदान के प्रति समाज सदैव ऋणी रहेगा. यह दिन हमें उन पुलिसकर्मियों के योगदान की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने जीवन की परवाह किये बिना नागरिकों की सुरक्षा के लिए कार्य किया. बलिदानी पुलिसकर्मियों के साथ विभाग हमेशा कदम से कदम मिलाकर साथ खड़ा है. जिला के पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए बलिदान हुए थे. उन्होंने बलिदानी पुलिसकर्मियों के परिजनों से अपील की कि वे कभी भी किसी प्रकार की कोई परेशानी होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें, हर संभव उन्हें मदद की जायेगी. मौके पर डीएसपी, यातायात डीएसपी, एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह, नगर थाना इंस्पेक्टर विजय चौधरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास, महादेवा थानाध्यक्ष विनीत विनायक, सराय थानाध्यक्ष विकास कुमार बिट्टू सहित कई थानाध्यक्ष सहित जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

