दरौली. तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण शनिवार की सुबह करीब 10 बजे सुबह दरौली -मैरवा मुख्य मार्ग में बिजली के पोल को तोड़ते हुए एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया. जिस कारण कई घंटों बिजली और आवागमन प्रभावित हो गया. मुख्य सड़क जाम हो गई और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. गनीमत रहा कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं पेड़ गिरने से बिजली के पोल के साथ तार को भी नुकसान हुआ है. दरौली के जेई धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि 33 केवीए का लाईन ब्रेक हो गया. साथ ही ब्रेकेट, टॉप ब्रेकेट और इंसुलेटर भी नुकसान हुआ है. जल्द ही बिजली बहाल किया जाएगा. वहीं सूचना मिलने पर सीओ विद्या भूषण कुमार भारती ने घटना स्थल पहुंच कर ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से पेड़ को सड़क से हटाने का कार्य शुरू किया. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पेड़ को काटकर सड़क किनारे किया, जिसके बाद यातायात बहाल हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ काफी पुराना था और बारिश के कारण जड़ें कमजोर हो गई. जिससे पेड़ अचानक गिर गया. वहीं मौजूद लोगों ने प्रशासन से मांग किया कि मुख्य सड़क किनारे मौजूद पुराने और जर्जर बिजली के पोल और पेड़ की समुचित व्यवस्था किया जाए ताकि किसी बड़ी दुर्घटना के लोग शिकार न हो जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

