प्रतिनिधि, सीवान. शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग से संबंधित सूचना को इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट करना है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने डीइओ को निर्देश दिया है. एसीएस ने कहा है कि ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए नियमित शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, नियोजित शिक्षक व विशिष्ट शिक्षक कोटि की उपलब्धता और आवश्यकता की जानकारी जरूरी है. विद्यालय स्तर पर इनकी रिक्ति व सरप्लस शिक्षकों की विवरणी को 12 मार्च तक अपडेट करके अनुमोदित करना है. वहीं 13 मार्च से ट्रांसफर पोस्टिंग का सॉफ्टवेयर सभी श्रेणी के लिए प्राप्त आवेदनों के लिए चलाया जायेगा.उन्होंने डीईओ को निर्देश दिया है कि निर्धारित समय में विद्यालय वार शिक्षकों की स्वीकृत पद, ई-शिक्षाकोष पर कार्यरत शिक्षकों की संख्या, नाम एवं अन्य विवरणी, रिक्ति या सरप्लस शिक्षक एवं आवश्यक शिक्षकों की संख्या अपडेट रहे. यदि किसी परिस्थिति में डीईओ निर्धारित तिथि तक रिक्ति अद्यतन नहीं कर पाए तो निदेशक, प्राथमिक शिक्षा को अविलंब दूरभाष पर इसकी सूचना देंगे. जिससे सॉफ्टवेयर चलाने का कार्य स्थगित रखा जा सके. सूचना नहीं देने पर सॉफ्टवेयर चलाने का कार्य 13 मार्च से प्रारंभ कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है