प्रतिनिधि, सीवान. छठ महापर्व के पश्चात यात्रियों की सुगम वापसी सुनिश्चित करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. इसी क्रम में सीवान-कोलकाता-सीवान अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 05584/05583 के संचालन की घोषणा की गई है. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर को सीवान से दोपहर 12:55 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, झाझा, जसीडीह, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान, बैण्डेल और नैहाटी होते हुए अगले दिन सुबह 6:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05583 कोलकाता-सीवान पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर को कोलकाता से सुबह 9:00 बजे खुलेगी और नैहाटी, बर्द्धमान, आसनसोल, झाझा, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और छपरा होते हुए अगले दिन तड़के 2:30 बजे सीवान पहुंचेगी.इस विशेष ट्रेन में कुल 20 अनारक्षित कोच लगाए गए हैं, जिनमें 18 सामान्य द्वितीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी के कोच तथा 2 एसएलआरडी कोच शामिल हैं. रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह विशेष ट्रेन छठ पर्व के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चलाने का निर्णय लिया गया है, ताकि सभी यात्री सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

