मैरवा. गुरुवार को असांव थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव से यज्ञ के नाम पर अवैध वसूली कर रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पूछताछ के बाद जमकर पिटाई करते हुए घंटों बंधक बनाने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये तीनों युवक दरौली थाना क्षेत्र के अरुण कुमार तिवारी और मंगल पांडेय बताये जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि फरवरी महीने में मंदिर पर यज्ञ होने वाला है. इसको लेकर गांव-गांव से चंदा वसूला जा रहा है. लोगों को चार दिनों से किसी अज्ञात द्वारा मैरवा में हो रहे यज्ञ के नाम पर चंदा वसूली की शिकायत मिल रही थी. इसी को लेकर गुरुवार को पिपरहिया के ग्रामीणों की सूचना पर सिसवा गांव के ग्रामीणों ने पहुंच कर तीनों युवकों से पूछताछ कर सिसवा मंदिर में बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद डायल 112 पुलिस को सूचना देकर उसे सौंप दिया. पुलिस ने ग्रामीणों से थाने पर पहुंचने पर बात की. लेकिन घटना के चार घंटे बाद भी ग्रामीण थाने नहीं पहुंचे. इस संबंध में थाना प्रभारी संजीत कुमार ने कहा कि ग्रामीणों ने अबतक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

