सीवान. लोक भागीदारी एवं वातावरण निर्माण के तहत विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से शिक्षकों एवं उत्प्रेरकों का तीन दिवसीय जिला स्तरीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण बुधवार से शहर स्थित वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज सभागार में प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण के दौरान संभाग प्रभारी हरीश कुमार प्रसाद ने कहा कि विद्यालय विकास एवं सपनों का विद्यालय बनाने में विद्यालय शिक्षा समिति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि लोक भागीदारी को सशक्त बनाने में समिति के सदस्यों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है. साथ हीं यह भी उल्लेख किया कि एक बेहतर प्रशिक्षक बनने के लिए ज्ञान, दृष्टिकोण एवं कौशल का संतुलन आवश्यक है. तीन दिवसीय प्रशिक्षण में विद्यालय शिक्षा समिति के गठन, अधिकार, कर्तव्य, विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, विद्यालय विकास योजना प्रपत्र निर्माण तथा विद्यालय उन्नयन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। प्रशिक्षण में 54 प्रतिभागी शामिल हुए. मौके पर साधनसेवी अवधेश यादव, अजय कुमार राय, अनुपमा प्रियदर्शिनी एवं रीभा कुमारी सहित शिक्षक एवं उत्प्रेरक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

