प्रतिनिधि,बड़हरिया.थाना क्षेत्र के बालापुर यादव टोला में शनिवार की रात में चोरों ने एक घर से लाखों रुपये के जेवर व 25 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया. बताया जाता है कि बालापुर यादव टोला के शिवपूजन यादव के घर के पीछे से बांस के सहारे चोर घर में घुस गये. घर के दोमंजिला की खिड़की में किवाड़ नहीं लगी थी,इसी का फ़ायदा उठाकर चोर घर में घुसकर 25 हजार रुपये नकद सहित सोना व चांदी के गहने चुराने में सफल रहे.रोचक तथ्य यह है कि प्रभुनाथ यादव का पुत्र पंकज कुमार चोरी की घटना को देख रहा था.लेकिन भयवश बोल नहीं पा रहा था.पंकज ने अपनी मां को चिकोटी काटकर जगाया.उसके बाद उसकी मां शोरगुल किया.शोरगुल होते ही चोर छत से कूद कर चोरी के सामान के भाग गये. चोरों ने रविवार की रात में भी थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की.लेकिन ग्रामीणों के शोरगुल कर देने के कारण भाग खड़े हुए.पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

