सीवान. भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुनीता जायसवाल के नेतृत्व में सीवान विधानसभा क्षेत्र के बदली भादा, श्यामपुर, चांदपुर आदि स्थानों पर दर्जनों महिलाओं ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया. इस अभियान के दौरान महिलाओं ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए गठबंधन के पक्ष में समर्थन की अपील की. कार्यकर्ताओं ने लोगों से कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्य बिहार के सभी वर्गों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण है. बिहार में एनडीए सरकार सभी समाज के लोगों का ध्यान रखते हुए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. महिला मोर्चा ने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई, विशेष रूप से महिलाओं और ग्रामीणों को लक्षित करते हुए. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बहराइच जिला पंचायत की अध्यक्ष मंजू सिंह, चांदनी पांडे, अनुराधा गुप्ता, मीनाक्षी सिंह, डिंपल सिंह, आभा जी, शर्मिला जी, सोनी, आफताब और किरण गुप्ता आदि प्रमुख लोग मौजूद रहीं. मंजू सिंह ने बताया कि यह अभियान बिहार की महिलाओं को सशक्त बनाने और विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है. भाजपा महिला मोर्चा का यह जनसंपर्क अभियान सीवान विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कार्यकर्ताओं ने लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों और बिहार सरकार की योजनाओं जैसे उज्ज्वला, आयुष्मान भारत और ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के लाभों के बारे में विस्तार से बताया. स्थानीय लोगों ने इस अभियान का स्वागत किया और एनडीए के विकास कार्यों की सराहना की. यह कार्यक्रम बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत भाजपा की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें महिला सशक्तीकरण को प्रमुखता दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

