बड़हरिया . थाना क्षेत्र की माधोपुर पंचायत के बसावनबाड़ी गांव की महिला की गला घोंटकर हत्या के मामले का खुलासा कर लिया गया है. इस दौरान महिला से चोरी किये तमाम गहनों व रुपयों को भी बरामद कर लिया है. यह जानकारी थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि महिला शाहनाज खातून का प्रेमी ही उसका हत्यारा है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी गांव छतीसी के सैफ अली व उसके सहयोगी छतीसी निवासी नबी अहमद के पुत्र रेयाज अहमद ने गहनों की लालच में शाहनाज खातून की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. विदित हो कि बसावनबाड़ी के मुन्ना शाह की पत्नी शाहनाज खातून की हत्या गहने व पैसे के चक्कर में 18 नवंबर की रात उसके घर में फांसी लगाकर कर दी गयी थी.
पति के दुबई से आने के बाद हुआ था पोस्टमार्टम
मुन्ना शाह के 21 नवंबर को दुबई से आने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया था और 23 नवंबर को इस हत्या व लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. महिला के मोबाइल के सीडीआर से पता चला कि महिला की बात सैफ अली और उसके दोस्त रेयाज अहमद से घंटों हुआ करती थी. सैफ और शाहनाज खातून भागकर शादी करना चाहते थे और इसी नीयत से वह सउदी अरब से आया था. लेकिन, घर नहीं आकर सीवान के होटल में रह रहा था. वह सीवान से आकर शाहनाज खातून से मिलता रहता था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सीडीआर के आधार पर पहले रेयाज अहमद को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर सीवान के होटल से सैफी अली गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.गहना देखते ही बदली सैफ की नीयत
बताया जाता है कि जब सैफ अली शाहनवाज खातून के घर पहुंचा तो उत्साहित शाहनाज ने तमाम गहनों को दिखाया और शादी करने के लिए भाग जाने की योजना बनाई गयी. लेकिन, सैफ अली इतने गहनों को देखा तो उसकी नीयत बदल गई और उसने शादी करने से अच्छा गहना लूट लेना ही समझा.इस मामले में पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक जोड़ा चांदी का पाजेब, एक चांदी का चेन,एक जोड़ा चांदी का पायल,चांदी का बालचोटी,एक लॉकेट लगा चांदी का चेन, चांदी का एक जोड़ा हाथ का छल्ला,सोने का एक जोड़ा झूमका,सोने का एक चेन, सोने की कानबाली, सोने का एक मांग टिका,सोने का दो नाक की किल, सोने का तीन मंगलसूत्र लॉकेट और 93 हजार तीन सौ रुपये आदि बरामद कर लिया गया. वहीं, सैफ अली के पास से दो मोबाइल और एक पासपोर्ट बरामद किया गया. इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ आनंद, थानाध्यक्ष, एसआइ अखिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी, एसआइ दुर्गा कुमारी, एएसआइ मंगेश कुमार, चौकीदार इजहार गद्दी और भीम चौधरी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

