10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : नल जल के फटे पाइप से सड़क हुई जलमग्न, राहगीर परेशान

siwan news : नल जल का पाइप फटे रहने से सड़क जलमग्न हो गयी है

बड़हरिया. प्रखंड की रसूलपुर पंचायत के गिरिधरपुर गांव के सीमावर्ती क्षेत्र गोपालगंज जिले के उदंतराय के बंगरा और सीवान जिले के गिरिधरपुर-नरहरपुर को जोड़ने वाली सड़क पर नल जल का पाइप फटे रहने से सड़क जलमग्न हो गयी है. इस जलजमाव से राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड के बंगरा में नल जल के पानी की सप्लाइ होती है, जहां नल जल का पानी सड़क पर फैला है. बताया जाता है कि बड़े व भारी वाहनों के लगातार गुजरने से उत्पन्न दबाव से नल जल का पाइप फट चुका है, जिसके कारण अनावश्यक रूप से सड़क पर जलजमाव हो जाता है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पिछली बार भी पाइप फटा था, तो खुद मिस्त्री बुलाकर मरम्मत करायी थी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि राहगीरों के अलावा इस मार्ग से स्कूली बच्चों का आवागमन होता है. ऐसे में स्कूली बच्चों को बहुत ही ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव के कारण छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पाइप की मरम्मत करायी जाये, ताकि स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में सुविधा हो और वे अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें. मौके पर कमलेश राम जितेंद्र कुमार, हरिशंकर साह, राजवंशी सांस, राजबली साह, हरिश्चंद्र साह, व्यास राम, विनोद कुमार, जवाहर कुमार, कैलाश, साधु राम, रमेश राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel