10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की हड़ताल हुई खत्म

समाहरणालय पर चल रही बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोपगुट) की हड़ताल गुरुवार को खत्म हो गयी.

सीवान. समाहरणालय पर चल रही बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोपगुट) की हड़ताल गुरुवार को खत्म हो गयी. सरकार स्तर से मांग पूरी होने की सूचना मिलने के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. शनिवार से सभी कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौटेंगे. हड़ताल खत्म होने की खबर मिलते ही समाहरणालय परिसर में खुशी का माहौल बन गया. कर्मियों ने अबीर-गुलाल से एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाई बांटी. सचिव सुनील कुमार ने बताया कि पटना में महासंघ प्रतिनिधियों और सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव के बीच हुई बैठक में संघ की 10 सूत्री मांगों पर सहमति बनी है. बैठक में निर्णय लिया गया कि निम्नवर्गीय लिपिक की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इंटर से बढ़ाकर स्नातक या समकक्ष की जायेगी. उनका वेतनमान स्तर-2 से स्तर-5 तक बढ़ाने के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. उच्च वर्गीय लिपिक का वेतन स्तर-4 से स्तर-6, प्रधान लिपिक का स्तर-6 से स्तर-7 और सहायक प्रशासकीय पदाधिकारी का स्तर-7 से स्तर-9 तक बढ़ाने का प्रस्ताव भी भेजा जायेगा. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या 821 (23 मार्च 2011) में संशोधन कर लिपिक पदों का अनुपात 60:40 करने पर विचार होगा. प्रत्येक शाखा और कार्यालय में प्रधान लिपिक व सहायक प्रशासकीय पदाधिकारी के पद अलग से सृजित कर प्रोन्नति की व्यवस्था की जायेगी. रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना में वित्तीय उन्नयन पदानुसार प्रोन्नति पर आधारित होगा. लिपिकों व अन्य कर्मियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा और दुर्घटना बीमा का भी प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जायेगा. हड़ताल की अवधि का समायोजन उपार्जित अवकाश से किया जायेगा, जबकि जिनके पास अवकाश नहीं है, उन्हें अग्रिम अवकाश देकर वेतन मिलेगा. संघ अध्यक्ष वकील यादव ने कर्मचारियों की एकजुटता व शांतिपूर्ण आंदोलन को सफलता का कारण बताया. उन्होंने कहा कि अब कर्मचारी नयी ऊर्जा के साथ काम करेंगे. हड़ताल खत्म होने के समय संतोष कुमार, रत्नेश कुमार, दिलीप कुमार, अजय कुमार सिंह समेत कई कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel