12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्धसैनिक बल के जिम्मे वज्रगृह की सुरक्षा

जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के बाद इवीएम को वज्रगृह में सुरक्षित रख दिया गया है. मतदान के बाद बडहरिया, दरौंदा,गोरेयाकोठी, महाराजगंज, रघुनाथपुर, दरौली, जीरादेई और सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र के इवीएम निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश की निगरानी में स्ट्रांग रूम में जमा किया गया.

प्रतिनिधि,सीवान. जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के बाद इवीएम को वज्रगृह में सुरक्षित रख दिया गया है. मतदान के बाद बडहरिया, दरौंदा,गोरेयाकोठी, महाराजगंज, रघुनाथपुर, दरौली, जीरादेई और सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र के इवीएम निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश की निगरानी में स्ट्रांग रूम में जमा किया गया. गुरुवार को हुए चुनाव के बाद सीवान सदर विधानसभा,दरौली विधानसभा, रघुनाथपुर विधानसभा, दरौंदा विधानसभा, बड़हरिया विधनसभा का इवीएम डीएवी कॉलेज लाए गए जबकि गोरेयाकोठी विधानसभा, जीरादेई विधानसभा और महाराजगंज विधानसभा का इवीएम डीएवी इंटर कॉलेज में रखे गए है. देर रात तक इवीएम को जमा कराया गया जमा करने के दौरान निर्वाचन पदाधिकारी ने इसकी निगरानी की. विधानसभा प्रेक्षकों की उपस्थिति में इवीएम को स्ट्रांग रूम में रखने की कार्रवाई हुई. प्रत्याशी के प्रतिनिधि और प्रेक्षक के सामने विधानसभा वार स्ट्रांग रुम को सील किया गया. स्ट्रांग रुम को सील करने के बाद उसे लकड़ी से पैक करा दिया गया. साथ ही सभी खिड़कियों को भी सीट से पैक कर दिया गया. स्ट्रांग रुम को सीसीटीवी के जरिए प्रत्याशी देख सकते हैं. 24 घंटे सीसीटीवी के दरवाजे को देखने की व्यवस्था की गई है. अलग -अलग लेयर में स्ट्रांग रुम की सुरक्षा रखी गई हैं. इसकी सुरक्षा का जिम्मा सुरक्षा जवान को दिया गया. जिला स्तर के अधिकारी रोजाना स्ट्रांग रुम पहुंचेंगे. चेक लिस्ट के अनुसार इसकी जांच करेंगे. नगर परिषद को निर्देश दिया गया है कि परिसर में साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखें. वही वज्रगृह में प्रवेश करने के लिए नियम निर्धारित है. जो भी अधिकारी जाएंगे, उन्हें रजिस्टर पर हस्ताक्षर करना होगा और जांच के बाद वापस लौटेंगे. जिस कमरे में इवीएम को रखा गया है, उसे मतगणना के दिन ही खोला जाएगा. बताया गया कि यहां लॉक लगा है जिसकी चाबी सुरक्षित तरीके से संबंधित अधिकारियों के पास रखी गई है. शुक्रवार को खुलेगा स्ट्रांग रूम विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होने के बाद अब 14 नवम्बर को मतगणना के साथ नतीजे जनता के सामने आएंगे. यानि अब से सात दिन बाद अब स्ट्रांग रूम खुलेगा. अर्धसैनिक बल व स्थानीय पुलिस जवान व अफसरों की कड़ी सुरक्षा में 14 नवम्बर को मतगणना के लिए इवीएम को बाहर निकाला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel