लालगंज. प्रखंड क्षेत्र के रेपुरा स्थित लालगंज ब्लाक गेट से गांधी चौक तक जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर पैदल यात्रियों को कचरे के कारण आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है, तो सड़क पर गड्ढे होने से पानी का जमाव होने से छोटी बड़ी गाड़ियों के परिचालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हाल के दिनों में रोड की यह स्थिति है, तो बारिश के दिनों में हालात का सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है. जहां हल्की बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाते हैं, तब नाले के कचड़ा गीले होकर सड़क पर पसर जाते हैं और यात्रियों के लिए आफत बन आती है. बताया जा रहा है कि इस रोड में लालगंज ब्लाक, जी ए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लालगंज थाना, नगर परिषद कार्यालय, रजिस्ट्री ऑफिस, पीएचईडी कार्यालय जैसे कई संस्थान व सरकारी कार्यालय अवस्थित है एवं यह सड़क लालगंज बाजार के मुख्य चौक गांधी चौक होकर लालगंज बाजार जाने का मुख्य सड़क है. जिस पर यातायात का काफी दबाव रहता है. जिससे होकर सबसे ज्यादा आम लोगों का ऑफिसियल कार्यों के लिए आना-जाना होता है. सबसे ज्यादा पदाधिकारियों की नजर भी उक्त सड़क पर है. बावजूद सड़क गड्ढे में तब्दील है. जिस पर नगर परिषद के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान नही होना चिंता का विषय है. इस दौरान स्थानीय रवि साहू, राजद के प्रखंड अध्यक्ष पवनदेव यादव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश राय, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल राय, मुखिया प्रतिनिधि अल्टर राय, अमोद यादव, मो इफ्तेखार, विजय कुशवाहा आदि ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं डीएम से अतिशीघ्र सड़क के मरम्मती तथा जल्द से जल्द नाला व सड़क के नव निर्माण की मांग किया है, जिससे लोगों को सुविधा हो सके. इस संबंध में सभापति कंचन कुमार साह ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के बहु प्रतीक्षित सड़क मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के घाघरा चौक से नहर पुल होते हुए गांधी चौक, वहां से दक्षिण बांध रोड अवधान पीर से लालगंज ब्लाक होते हुए रेपुरा जवाहर चौक तक पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला का निर्माण कराया जाना है. जिसको लेकर शहरी समग्र विकास योजना के तहत विभागीय स्वीकृति मिल चुकी है. सड़क एवं पीसीसी नाला निर्माण की कुल प्राक्कलित राशि 05 करोड़ 34 लाख 94 हजार 900 रुपए है. जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

