13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाय को बचाने गया व्यक्ति जिंदा जला

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के महामदा में मंगलवार को शॉट सर्किट से आग लगने से दो घर जल गए तथा एक व्यक्ति की झुलसने से मौके पर मौत हो गई.

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के महामदा में मंगलवार को शॉट सर्किट से आग लगने से दो घर जल गए तथा एक व्यक्ति की झुलसने से मौके पर मौत हो गई. शॉट सर्किट से रामनाथ मांझी और सत्यदेव मांझी उर्फ टारजन मांझी के घर में आग लग गई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में एक वृद्ध महिला की मृत्यु होने पर उनका दाह संस्कार करने के लिए सभी लोग श्मशान गए थे. तभी आग लगने की सूचना मिली. सभी लोग भागे -भागे पहुंचे और आग को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगे. इस बीच सत्यदेव मांझी उर्फ टारजन मांझी के आंगन में हिट वेब से बचाने के लिए गाय को अंदर बंधा गया था. जिसे बचाने के लिए सत्यदेव मांझी जलते घर में घुस गए. गाय तो बाहर निकल गई, लेकिन सत्यदेव मांझी उर्फ टारजन मांझी की आग में झुलसकर मौत हो गयी. पड़ोसियों ने बताया कि घर के पास बिजली का खंभा है. जिसमें कनेक्शन बॉक्स नहीं होने के कारण उसमें से निकली चिंगारी से पास में रखे भूसा में आग लग गई. जिसके बाद पछिया हवा ने आग को तेज कर दिया. जिससे घर में आग लग गई. जिससे घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए है. आग लगी की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ी पहुंच आग को नियंत्रित किया. घटना में पति की मौत के बाद पत्नी तेतरा देवी का रोने से गांव में मातम पसर गया. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा दिया. वहीं घटना स्थल पर पहुंच महाराजगंज एसडीओ और एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से घटना का निरीक्षण कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मृतक को दो पुत्री और एक पुत्र है जो बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें