21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवानपुर में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और पैथोलॉजी की हुई जांच

प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और पैथोलॉजी जांच घरों पर शुक्रवार को जिला स्तरीय स्वास्थ्य टीम ने छापेमारी की.

भगवानपुर हाट. प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और पैथोलॉजी जांच घरों पर शुक्रवार को जिला स्तरीय स्वास्थ्य टीम ने छापेमारी की. टीम के आगमन की भनक लगते ही कई संचालक अपने सेंटर बंद कर फरार हो गये. डीएम के निर्देश पर गठित जांच दल का नेतृत्व जिला प्रतिरक्षा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार और बसंतपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार रवि रंजन ने किया. सबसे पहले टीम ने भगवानपुर बाजार स्थित सुमित्रा अल्ट्रासाउंड एंड पैथोलॉजी सेंटर की जांच की. पैथोलॉजी में व्यवस्था सही पाई गई, लेकिन अल्ट्रासाउंड की जांच के दौरान कई खामियां उजागर हुईं.इस दौरान एक आशा कार्यकर्ता अल्ट्रासाउंड जांच कराने आई थीं, हालांकि मौके पर मशीन संचालित नहीं हो रही थी. इसके बाद टीम ने कुबेर अल्ट्रासाउंड एवं डिजिटल एक्सरे सेंटर का निरीक्षण किया. जांच के दौरान यहां बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा, पंजीकृत चिकित्सक और प्रशिक्षित तकनीशियन की व्यवस्था नहीं मिली. आश्चर्यजनक रूप से बिना योग्य टेक्निशियन के ही एक व्यक्ति जांच करता पाया गया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जांच में कई गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं. पूरी रिपोर्ट तैयार कर वरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी, जिसके बाद कार्रवाई तय होगी. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर निजी स्तर पर संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी और एक्सरे जांच केंद्रों की जांच कराने की मांग की थी. पत्र में उन्होंने भगवानपुर हाट क्षेत्र में भ्रूण लिंग जांच जैसी गंभीर गतिविधियों के संचालन का भी आरोप लगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel