15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री ने आकांक्षा हाट का किया शुभारंभ

शहर के डीआरसीसी के परिसर में सोमवार को संपूर्णता अभियान सम्मान सह आकांक्षा हाट समारोह का शुभारंभ हुआ.उद्घाटन पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग-सह-प्रभारी मंत्री रेणु देवी, डीएम डॉ आदित्य प्रकाश, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, नप मुख्य पार्षद सेंपी देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. आयोजन 14 अगस्त तक डीआरसीसी में चलेगा.

प्रतिनिधि,सीवान. शहर के डीआरसीसी के परिसर में सोमवार को संपूर्णता अभियान सम्मान सह आकांक्षा हाट समारोह का शुभारंभ हुआ.उद्घाटन पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग-सह-प्रभारी मंत्री रेणु देवी, डीएम डॉ आदित्य प्रकाश, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, नप मुख्य पार्षद सेंपी देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. आयोजन 14 अगस्त तक डीआरसीसी में चलेगा. नीति आयोग ने विकास को ज्यादा समावेशी और स्थानीय स्तर तक पहुंचाने के लिए आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की शुरुआत की थी.इसमें बिहार के 27 जिलों के 61 प्रखंड चुने गए थे.जिनमें सीवान का आंदर प्रखंड भी शामिल है.कार्यक्रम का मकसद पिछड़े इलाकों में तेजी से विकास, सरकारी योजनाओं की बेहतर पहुंच, गरीब और वंचित वर्ग तक सीधी सुविधा, और स्थानीय प्रशासन की जवाबदेही बढ़ाना.जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पांच थीम के 39 सूचकांक (इंडिकेटर) को पूरा करने का लक्ष्य था. आंदर प्रखंड ने इसमें से 6 में से 4 प्रमुख क्षेत्रों जीविका, कृषि, स्वास्थ्य और आईसीडीएस में संतृप्ति हासिल की है. अभियान के दौरान हर पंचायत में कैंप लगे, जागरूकता कार्यक्रम हुए, चौपाल बैठके हुईं, जीविका दीदी के साथ बैठकें की गईं, स्कूलों में रैलियां और प्रभात फेरियां निकाली गईं.इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आंदर प्रखंड को जून 2023 की तिमाही में पूर्वी भारत जोन-06 में शीर्ष स्थान मिला. जिसके आधार पर नीति आयोग ने डेढ़ करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया. इसके लिए तैयार किया गया प्लान ऑफ एक्शन भारत सरकार को भेजा जा चुका है.इसी अवसर पर मंत्री ने जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश को नीति आयोग की ओर से मिला सम्मान पत्र और मेडल भेंट किया. साथ ही आंदर प्रखंड के विकास में योगदान देने वाले अधिकारियों जैसे उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, आईसीडीएस, जीविका और अन्य विभागों के प्रभारी एवं कर्मियों को प्रतीक चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के बाद मंत्री ने आकांक्षा हाट का उद्घाटन किया. इस हाट में विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए.जिनमें कृषि विभाग के 3, उद्योग विभाग के 4, कला एवं संस्कृति विभाग के 3, स्वास्थ्य विभाग का 1, जीविका के 4 और सुधा का 1 स्टॉल शामिल रहा. मंत्री ने हर स्टॉल का निरीक्षण किया और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया.कार्यक्रम में लोक संगीत और लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel