14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : ऐतिहासिक बड़हरिया महावीरी मेला शांतिपूर्वक संपन्न

गुरुवार की देर शाम को बड़हरिया महावीरी अखाड़ा मेला शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में श्रीरामजानकी मंदिर परिसर में संपन्न हो गया.

बड़हरिया. गुरुवार की देर शाम को बड़हरिया महावीरी अखाड़ा मेला शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में श्रीरामजानकी मंदिर परिसर में संपन्न हो गया. भारी पुलिसिया बंदोबस्त के बीच दर्जनों अखाड़े जय श्रीराम, जय बजरंग बली, हर-हर महादेव आदि के जयकारों के साथ मेला स्थल पहुंचे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही. वहीं बड़हरिया पुरानी बाजार, पश्चिम टोला आदि संवेदनशील स्थानों के साथ बड़हरिया बाजार के सभी चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की व्यापक पैमाने पर तैनाती की गयी थी. इसके साथ विभिन्न अखाड़ों में श्रीराम भक्त हनुमान की मूर्ति, विभिन्न प्रकार की झांकियां पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन भी शामिल था. वहीं खानपुर अखाड़े में पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी, जबकि सुप्रसिद्ध कोइरीगांवा का अखाड़ा जुलूस अपनी विशालता के लिए चर्चाओं में रहा. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि एसपी मनोज तिवारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों की नजर ऐतिहासिक बड़हरिया मेला पर थी. इसके मद्देनजर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, एसडीओ सदर आशुतोष कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी रात से ही बड़हरिया में जमे थे. श्रीराम जानकी मठ परिसर स्थित मेला में पहुंचे कोइरीगांवा, बड़हरिया, सुरहियां,भलुआं, नवलपुर, सदरपुर, रानीपुर, खानपुर, बड़सरा, हरदियां सहित दर्जनों अखाड़ों के युवाओं ने अपने-अपने कौशल दिखाये. जुलूस के दौरान मनमोहक झांकियां भी निकाली गयीं, जिनमें शिव-पार्वती, महादेव के तांडव, सीता, राम व हनुमान आदि की झांकियां विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहीं. इस मौके पर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, एसडीओ सदर आशुतोष कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा, एसआइ नेसार अहमद खां, मेघनाथ चौधरी, एएसआइ जैनेंद्र कुमार मंडल, अशोक गहलोत, राकेश गुप्ता, अभिषेक कुमार,सरोज कुमार सहित बड़ी संख्या पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे. मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में महंत श्रीभगवान दास, अनुरंजन मिश्र, डॉ अनिल गिरि, सुनील चंद्रवंशी,बीरेंद्र साह,राजेश सिंह, अनिल मिश्र, बाल्मीकि कुमार अश्विनी, राजू साह, रीतेश कुशवाहा, केसर श्रीवास्तव, बीरेंद्र गिरि, नरेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, चुन्नू सिंह,बच्चा सिंह, लालाबाबू सिंह, विद्याभूषण वर्मा, किशोर श्रीवास्तव, बलराम यादव सहित अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel