8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : सिसवन में दाहा नदी के पानी में डूबे हैं घाट, छठव्रतियों की बढ़ी चिंता

siwan news : हाल के दिनों में दहा नदी में आयी बाढ़ से बढ़ी परेशानी

सिसवन. हाल में दहा नदी में आयी बाढ़ से चैनपुर मुबारकपुर सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों छठ घाट पानी में डूब गये हैं, जिससे छठ पूजा की तैयारी पर संकट खड़ा हो गया है. प्रखंड के चैनपुर, मुबारकपुर, रामपुर, भगवानपुर सहित अन्य सभी घाट बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. इसके चलते कुछ सिरसोता अभी भी पानी में डूबे हैं, तो कुछ बचा हुआ है. इस परिस्थिति में घाटों की सफाई और सजावट पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. महापर्व में महज पांच दिन शेष बचा है, ऐसे में समय पर घाटों की तैयारी करने के साथ छठव्रतियों को बैठने की व्यवस्था करना बड़ी चुनौती बनी हुई है. बता दें कि सभी घाटों पर छठव्रतियों की काफी भीड़ रहती है, अगर बाढ़ का पानी कम नहीं हुआ, तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. फिलहाल इस नदी के बढ़े जल स्तर से छठ घाटों को लेकर पदाधिकारियों व छठव्रतियों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. कहा जा रहा है कि अगर छठ महापर्व तक नदी के जल स्तर में कोई कमी नहीं आती है, तो छठव्रतियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था सभी घाटों पर करनी होगी, ताकि किसी तरह की परेशानी छठव्रतियों को न हो सके. छठव्रतियों का कहना है कि नदी का जल स्तर नहीं घटा, तो अन्य विकल्प पर लोगों को व पदाधिकारियों को शीघ्र विचार करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel