7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामान्य प्रेक्षक ने प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

शुक्रवार को सीवान विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सोनाली पोंक्षे वायंगणकर, जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक दिव्य प्रकाश गिरी एवं गोरेयाकोठी के सामान्य प्रेक्षक बचनेश कुमार अग्रवाल ने डॉ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में चल रहे माइक्रो ऑब्जर्वर प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया.

सीवान.शुक्रवार को सीवान विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सोनाली पोंक्षे वायंगणकर, जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक दिव्य प्रकाश गिरी एवं गोरेयाकोठी के सामान्य प्रेक्षक बचनेश कुमार अग्रवाल ने डॉ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में चल रहे माइक्रो ऑब्जर्वर प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की तथा उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों से संवाद किया. प्रेक्षक ने निर्वाचन कार्य के दौरान पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं दक्षता सुनिश्चित करने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक अधिकारी को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए, ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके. जेपी नड्डा व आकाश आनंद की आज जनसभा प्रतिनिधि,सीवान. शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद अपनी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.गोरेयाकोठी से भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह के समर्थन में दिन 11.30 बजे जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे उधर बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद तथा राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम हरेराम महाविद्यालय परिसर में बसपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार मल्ल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.इस कार्यक्रम में भाेजपुरी स्टार शिल्पी राज भी हिस्सा लेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel