10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालटेन युग खत्म, अब एलइडी का जमाना है : सम्राट

गोरेयाकोठी प्रखंड के सानी बसंतपुर स्थित शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय परिसर में गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

प्रतिनिधि,सीवान. गोरेयाकोठी प्रखंड के सानी बसंतपुर स्थित शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय परिसर में गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू परिवार ने बिहार को आतंक के साये में झोंक दिया था. उस समय सीवान में कोई झंडा तक नहीं लगा सकता था. जो भी विरोध करता था, उसे चूल्हे की भट्ठी में झोंकने का काम उस दौर की सरकार करती थी. सम्राट चौधरी ने कहा कि आज लोकतंत्र है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था. लालटेन के लोग अब आतंक को कोसते हैं, जबकि उनका परिवार आज भी शहाबुद्दीन जिंदाबाद कहता है. क्या यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक नहीं है? डिप्टी सीएम ने कहा कि अब लालटेन नहीं, एलइडी का जमाना है. किसी भी दुकान में लालटेन नहीं बिकती, लेकिन एलइडी बल्ब बिक रहे हैं और नीतीश कुमार की सरकार 125 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है, जबकि लालू-राबड़ी शासन में जनता को केवल ठगा गया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू जी ने तो बेजुबान प्राणियों का चारा तक खा लिया था. उनके शासनकाल में यह पहचान पाना मुश्किल था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क. सम्राट चौधरी ने घोषणा की कि जिले के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक ओर विकास और विश्वास की सरकार है, दूसरी ओर विनाश की राजनीति. डिप्टी सीएम ने मोदी और नीतीश सरकार की उपलब्धियां को गिनाया. सभा में पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, डॉ लोकेश प्रजापति, निकेश चंद्र तिवारी, प्रभु राम, प्रमोद तिवारी, आमोद प्रियदर्शी, राजीव रंजन पांडे, अवधेश सिंह, सुनील चौरसिया और अरुण कुमार सिंह सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel