10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 हजार तीविका दीदियों के रोजगार का होगा मूल्यांकन

प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत जीविका से जुड़ी 16 हजार 369 महिलाओं (दीदियों) को अब तक विभिन्न व्यवसाय शुरू करने के लिए लगभग 12 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है. अब इन सभी द्वारा शुरू किए गए रोजगार का मूल्यांकन कराया जाएगा.

गुठनी. प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत जीविका से जुड़ी 16 हजार 369 महिलाओं (दीदियों) को अब तक विभिन्न व्यवसाय शुरू करने के लिए लगभग 12 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है. अब इन सभी द्वारा शुरू किए गए रोजगार का मूल्यांकन कराया जाएगा. इसके लिए जिला परियोजना विभाग (जीविका) ने जिले स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर अब कवायद शुरू कर दी है. विभाग ने इसके लिए प्रखंडवार टीम की तैनाती की है. जो योजना की लाभ पा चुकी महिलाओं के घर डोर टू डोर जाएंगी और उनके रोजगार के संबंध में पता लगायेंगी.प्रखंड परियोजना पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार योजना अब तक जीविका से जुड़ी 12 हजार महिलाओं के खाते में दस -दस हजार रुपए के रूप में 12 करोड़ रुपए का आवंटन कर दिया है. अब योजना की दूसरी किस्त के रूप में दो लाख रुपये दिए जाने को लेकर व्यवसाय की जांच प्रक्रिया शुरू की गई है. दो माह में पूरा होगा मूल्यांकन का काम विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत राशि आवंटन होने के बाद रोजगार से जुड़ी महिलाओं का मूल्यांकन कार्य अगले दो माह में पूरा कर लिया जाएगा. इस कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए प्रखंड स्तर पर प्रखंड परियोजना पदाधिकारी जीविका के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. परियोजना पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि पहली बार योजना के तहत 26 सितंबर को महिलाओं के खाते में रुपए भेजे गए थे. इसके बाद अलग-अलग तिथि का निर्धारण कर लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया था. विभाग ने कहा सभी महिलाओं को दिए जाएंगे रुपये परियोजना विभाग जीविका के अधिकारियों ने बताया कि अब तक योजना के तहत लगभग 12 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया गया है. बाकी बच्ची महिलाओं को भी जीविका से जोड़कर उनके खाते में क्रमवार योजना की राशि भेजने की तैयारी चल रही है. इसके लिए ग्राम संगठन स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर कैंप का आयोजन कर आम महिलाओं को जीविका से जोड़ने का कार्य चल रहा है. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 31 दिसंबर तक संबंधित महिला के खाते में योजना की राशि भेज दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. 1361 जीविका समूहों की 6 हजार महिलाएं कमा रहीं आजीविका- प्रखंड में 1361 जीविका समूहों से जुड़कर 6 हजार से अधिक महिलाएं विभिन्न तरह के रोजगार कर रही हैं. 10 पंचायतों सहित नगर पंचायत में 12 हजार महिलाओं को मुख्यमंत्री रोजगार योजना का लाभ देकर जीविका से जोड़ने का लक्ष्य हासिल किया जा चुका है. प्रखंड परियोजना पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि दस -दस हजार रुपये पाने के बावजूद स्वरोजगार से नहीं जुड़ने वाली महिलाओं को योजना के तहत अगली किस्त का भुगतान नहीं किया जाएगा. लेकिन जांच के दौरान अगर महिला व्यवसाय से जुड़ी हुई मिलती है तो रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उसे योजना के तहत मदद करने की तैयारी है. मूल्यांकन के दौरान यह स्पष्ट किया जाएगा कि किस महिला ने योजना का लाभ वास्तविक रूप से उपयोग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel