23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : डबल इंजन की सरकार ने बढ़ायी विकास की रफ्तार : चिराग

siwan news : स्वास्थ, शिक्षा, सड़क, रोजगार और सुरक्षा देकर लोगों का जीता भरोसा125 यूनिट मुफ्त बिजली, पेंशन योजना में बढ़ोतरी और दिया रोजगार

गुठनी/दरौली. दरौली प्रखंड मुख्यालय के दोन स्थित द्रोणाचार्य हाइस्कूल के मैदान में गुरुवार को लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी पांच साल बिहार के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जिसमें राज्य की विकास की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ेगी. ऐसे में दरौली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए युवा, शिक्षित, सामाजिक प्रत्याशी को भेजने का काम करें. यही डबल इंजन की सरकार ने यूपी की दिशा और दशा बदल दी. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार बचनबद्ध है. चाहे वह विकास, कानून व्यवस्था, शिक्षा, रोजगार, युवाओं, किसानों, मजदूरों का भविष्य हो. हमने सबके साथ मिलकर और चलकर विकास किया है. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि माले एक पार्टी नहीं है, बल्कि एक संगठित गिरोह भी है, जिसमें करीब दो दशक पहले ही मैंने इसको छोड़ दिया था. सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने कहा कि मौजूद सभी मतदाता और पार्टी कार्यकर्ता मिलकर युवा प्रत्याशी को विजय बनाएं. पूर्व विधायक सुनील कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही चुनाव जीता जाता है. मौजूदा परिवेश में आप लोजपा आर के प्रत्याशी विष्णुदेव पासवान को भारी मतों से विजयी बनाएं. मंत्री हरी सहनी ने कहा कि चुनाव विकास के लिए होता है. राज्य में करीब 20 सालों में काफी विकास हुआ है. पूर्व की सरकार ने सिर्फ राज्य के सरकारी खजानों को रोकने का काम किया. वर्तमान सरकार और केंद्र सरकार ने आम आदमी तक सरकार की तमाम सरकारी योजनाओं को उन तक सीधे पहुंचाया. इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुभाष ठाकुर, शैलेंद्र मिश्रा, समरजीत सिंह और सुभाष सिंह ने माला पहना कर चिराग पासवान का स्वागत किया. सभा की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह और मंच संचालन जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने किया. वहीं, गुठनी प्रखंड के पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष हरिश्चंद्र जायसवाल और पूर्व प्रमुख कामोद नारायण सिंह ने लोजपा (आर) की सदस्यता ग्रहण किया. मौके पर लोकमोर्चा के जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद, विनोद तिवारी, धनंजय सिंह, राजीव कुमार सिंह, आर्यन राय, कुंज बिहारी सिंह, राजू राम, नौशाद खां समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel