प्रतिनिधि, सीवान. गुरुवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित कर सुख, समृद्धि व आरोग्यता की कामना की. पर्व को लेकर व्रतियों में उत्साह देखा गया. व्रत को लेकर बाजारों में चहल पहल दिखी और छठ घाटों पर उत्सव का माहौल रहा. शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के बाद व्रतियों का 36 घंटे का उपवास संपन्न हो जायेगा. दहा नदी घाट पर श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़ : मुख्यालय के शिव व्रत साह ,शिवगंगा घाट पर व दहा नदी पुल घाट, पंच मंदिरा घाट,सदर के बाल चंद हाता छठ घाट के अलावे अन्य घाटों पर आस्था के महापर्व पर श्रद्धालुओं ने अस्तगामी सुर्य देवता को अर्ध दिया गया. घाट से लौटने के बाद व्रतियों ने अपने अपने घर मे 12 व 24 ईख का कोशी भरी. घाट के साथ ही चौक-चौराहों पर रही सुरक्षा व्यवस्था विभिन्न घाटों की निगरानी व सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही घाट के समीप के चौक चौराहों पर भी पुलिस बल तैनात थी.स्थानीय पुलिस के साथ ही दंडाधिकारी भी गश्ती करते नजर आए. इधर विभिन्न समितियों द्वारा घाटों पर रोशनी की व्यवस्था थी तथा व्रतियों के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था रखी गई थी. गोला घाट पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य देव को दिया अर्घ्य प्रतिनिधि. गुठनी. गुरुवार की संध्या पहर नगर पंचायत स्थित गोला घाट में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की पूजा संपन्न हो गई. व्रती महिला-पुरुष ने स्नान कर पीला व लाल वस्त्र धारण कर पूरी पवित्रता के साथ हाथों में बांस के सूप में ऋतुफल, ठेकुआ, ईख, नारियल, केला रखकर डूबते हुए सूर्य को नदी घाटों पर अर्घ किया. नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ जगहों पर पोखर और तालाब में जाकर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया. मौके पर मुख्य पार्षद राजेश गुप्ता, प्रमुख विन्ध्वासिनी नारायण सिंह, थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, लिटिल पांडेय, अनिल पासवान, हरिश्चंद्र जायसवाल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है