13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीबी मुक्त पंचायतों को पुरस्कृत करना भूल गया विभाग

वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त भारत बनाने के लक्ष्य को लेकर चलाये जा रहे टीबी मुक्त पंचायत पहल में सीवान जिला पूरे बिहार में अग्रणी रहा है. इस वर्ष जिले की 93 पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई हैं, जो राज्य में सर्वाधिक हैं. बावजूद इसके, इन पंचायतों को अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कृत नहीं किया गया है.

प्रतिनिधि,सीवान. वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त भारत बनाने के लक्ष्य को लेकर चलाये जा रहे टीबी मुक्त पंचायत पहल में सीवान जिला पूरे बिहार में अग्रणी रहा है. इस वर्ष जिले की 93 पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई हैं, जो राज्य में सर्वाधिक हैं. बावजूद इसके, इन पंचायतों को अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कृत नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से टीबी दिवस 24 मार्च को टीबी मुक्त पंचायतों के नामों की आधिकारिक घोषणा कर कांस्य एवं सिल्वर मेडल से सम्मानित करने की योजना थी, लेकिन अब तक किसी पंचायत को यह सम्मान नहीं मिला है. टीबी दिवस बीते छह माह से अधिक समय गुजर चुका है, परंतु विभाग में अब तक इस संबंध में कोई पहल नहीं हुई है.वर्ष 2024 में टीबी मुक्त घोषित की गई 11 पंचायतें इस वर्ष सिल्वर मेडल की पात्रता बनाए हुए हैं, परंतु उनका भी सम्मान अब तक अधर में लटका हुआ है. छह मानदंड पूरे कर बनीं टीबी मुक्त पंचायतें- जिले की 93 पंचायतों ने टीबी मुक्त पंचायत के लिए आवश्यक छह मानदंडों को पूरा किया है. इन मानदंडों में प्रमुख रूप से पंचायत क्षेत्र में किसी नए टीबी मरीज की पहचान नहीं होना, सभी पूर्व मरीजों का सफल इलाज, सामुदायिक स्तर पर टीबी जागरूकता अभियान,पौष्टिक आहार सहायता, निगरानी समितियों की सक्रियता, और ग्राम सभा में टीबी उन्मूलन का संकल्प शामिल है. जिले की प्रमुख टीबी मुक्त पंचायतें- टीबी मुक्त पंचायतों में आंदर प्रखंड की पातार व अर्कपुर, बड़हरिया की भामोपाली, हरदोबड़ा, रामपुर, नवलपुर, बसंतपुर की सूर्यपुरा, कुमकुमपुर, सरेया श्रीकांत, भगवानपुर हाट की मिर्जुमला, बंसोंही, महमदा, गोपालपुर, दरौली की डुमरहर, सरना, सरहरवा, दरौंदा की शेरही, कोथूआ सारंगपुर, गुठनी की बेलौर, बिसवार, गोरेयाकोठी की हरिहरपुर कला, हेतिमपुर, हसनपुरा की लहेजी, पकड़ी, लकड़ी नबीगंज की बसौली, बलडीहा, महाराजगंज की पटेढ़ा, देवरिया, मैरवा की बड़का मांझा, कबीरपुर, नौतन की खालवा, नरकटिया, पचरुखी की मखनूपुर, सुपौली, रघुनाथपुर की करसर, फुलवरिया, सिसवन की रामगढ़, नयागांव, जीरादेई की मझवलिया, भरौली, सकरा, और सदर प्रखंड की मकारियार, पचलखी, कर्णपूरा सहित कुल 93 पंचायतें शामिल हैं. क्या कहते हैं अधिकारी- टीबी मुक्त पंचायतों को सम्मानित करने की प्रक्रिया उच्चस्तरीय स्वीकृति के इंतजार में अटकी हुई है. टीबी मुक्त पंचायतों की घोषणा की सूची स्वास्थ्य विभाग के वरीय स्तर पर भेजी गई है. जल्द ही इन्हें सम्मानित करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. डॉ अशोक कुमार, सीडीओ, सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel