मैरवा. थाना क्षेत्र के तितिरा में 23 मार्च की रात हुए विशाल यादव हत्याकांड में खुलेआम घूम रहे नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुरुवार को विशाल की मां तेतरी देवी ने एसपी से एसआइटी टीम गठित करने की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि मेरे पुत्र की हत्या में साजिशकर्ता और मुख्य आरोपितों को पुलिस घटना के 18 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है. पुलिस को सूचना देने के बाद भी त्वरित कार्रवाई नहीं कर रही है. उसने एसपी से हथियार से लैस होकर घूम रहे नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए एसआइटी टीम गठित करने की गुहार लगायी है. नामजद अभियुक्त शराब माफिया है, जिसने मेरे पुत्र की हत्या पुलिस से मिलकर शराब मामले में मुखबिरी करने के शक में की थी. उसने नामजद श्रीकांत यादव, विशाल यादव, हरेंद्र शर्मा, राहुल यादव, अंकित कुमार यादव, नौलाख यादव, शिवशरण उर्फ लालू यादव को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. बताते चलें कि 23 मार्च की रात दो बाइक और दो स्काॅर्पियो से एक दर्जन से अधिक लोग जीरादेई, तितिरा और इमलौली से मेरे घर पहुंच कर फायरिंग करते हुए मेरे पुत्र विशाल यादव का अपहरण कर लेकर चले गये. हल्ला-हंगामे के बाद वे लोग घर से 500 मीटर की दूरी पर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर शव को फेंक कर फरार गये थे. इस मामले में मृतक की मां तेतरी देवी ने 10 नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करवाया था, जिनमें पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है