प्रतिनिधि,सीवान. दरभंगा सह सारण प्रमंडल के मद्य निषेध उपायुक्त दीनबंधु ने मंगलवार को बिहार-यूपी सीमा पर बने चेकपोस्ट का निरीक्षण किया और वहां तैनात अधिकारियों को कई निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने महादेवा रोड स्थित कचहरी के समीप उत्पाद एवं मद्य निषेध थाना का निरीक्षण कर उत्पाद पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराबबंदी कानून को और सख्ती से लागू करने को लेकर तैयारी चल रही है. इस दौरान बिहार-यूपी सीमा पर बने चेकपोस्ट का निरीक्षण कर पदाधिकारी के साथ बैठक की गई. बताया कि चेकपोस्ट पर लगे सीसी कैमरे जो बारिश में खराब हो गई थी उसे दुरुस्त कराया गया. वहीं कैमरे के सामने यूपी से आ रही वाहनों की जांच करनी है. चेकपोस्ट पर पदाधिकारी को पुलिस बल को गश्त करने का निर्देश दिया गया है. वही जिले के धरनी छापर, स्याही और बंकूल चेक पोस्ट पर पूरे 24 घंटे चेकिंग की जा रही हैं. वही बीते दिनों हुई शराब मामले भगवानपुर,लकड़ी नबीगंज और गुठनी के स्थलों का भी निरीक्षण किया जा रहा हैं. सभी लाइन होटलों की लगातार चलेगी जांच- सारण प्रमंडल के उपायुक्त दीनबंधु ने यह भी बताया कि जिले के सभी लाइन होटलों में टीम लगातार जांच अभियान चलाएगी. हाइवे या अन्य मार्गो पर स्थित होटल ,ढाबा में लगातार जांच चलती रहेगी. ताकि शराबबंदी के पालन हो सके. वही यूपी से आने वाली सभी गाड़ियों का चेक किया जा रहा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

