10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोस्टमार्टम के बाद युवती शव सौंपा गया

थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में मिले 18 वर्षीय युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने गुरुवार की शाम शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के दूसरे दिन मृतका के घर का माहौल गमगीन बना रहा. घर से रुक-रुक कर रोने-बिलखने की आवाजें आती रहीं. जिसने पूरे गांव को गहरे शोक में डूबो दिया.

पचरुखी. थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में मिले 18 वर्षीय युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने गुरुवार की शाम शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के दूसरे दिन मृतका के घर का माहौल गमगीन बना रहा. घर से रुक-रुक कर रोने-बिलखने की आवाजें आती रहीं. जिसने पूरे गांव को गहरे शोक में डूबो दिया. शुक्रवार की सुबह परिजनों ने गांव स्थित श्मशान घाट में विधि-विधान से युवती का दाह संस्कार किया. दाह संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. सभी की आंखें नम थीं और लोग इस जघन्य वारदात को लेकर आक्रोश जाहिर कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि युवती के साथ जो हुआ, उसने पूरे इलाके को दहला दिया है. लोग जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस मामले में मृतका की दादी सुशीला देवी ने गांव की एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ पचरुखी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. .प्राथमिकी में उन्होंने अपनी पोती के लापता होने से लेकर बाद में शव मिलने तक की पूरी जानकारी देते हुए पूर्व से संदेहास्पद गतिविधियों का जिक्र किया है. परिजनों का आरोप है कि समय रहते पुलिस की सक्रियता होती तो घटना को टाला जा सकता था. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला काफी गंभीर है और हर पहलू से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी जारी है. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि इस हत्या की वारदात में तीन से चार लोग शामिल हो सकते हैं. थानाध्यक्ष के अनुसार, मामले की कड़ियों को जोड़ने के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही विशेष टीम (एसटीएफ) और सीवान जिला पुलिस की टीम को भी जांच में लगाया गया है. सभी टीमें आपसी समन्वय के साथ काम कर रही हैं, ताकि जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाई जा सके. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस का दावा है कि ठोस प्रमाण के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel