सीवान. भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की बैठक हुई. अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन महामंत्री मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ अजय जमवाल रहे. अपने संबोधन में अजय जमवाल ने कहा कि रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव जीतने का मूल मंत्र है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंच चुका है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 300 योजनाएं लागू की हैं, जिनसे हर वर्ग लाभान्वित हुआ है. जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि एनडीए सरकार में 179 लाख परिवारों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का निर्णय ऐतिहासिक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2025 से 2030 तक बिहार में एक करोड़ नौकरियां और रोजगार देने का संकल्प लिया है. शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े फैसले लिये जा रहे हैं, जिसमें 6500 लाइब्रेरियन की बहाली और इंटर पास छात्राओं को 25,000 रुपये प्रोत्साहन राशि शामिल है. पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है. बिहार विकास दर में 11.45 प्रतिशत की छलांग लगा चुका है. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच 5462 बेड वाला दुनिया का सबसे बड़ा सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल बनने जा रहा है. भाजपा प्रदेश महामंत्री शिवेश राम ने 18 से 25 सितंबर तक चलने वाले हर घर संपर्क अभियान और सेवा पखवारा की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान किया जायेगा तथा दो अक्तूबर को स्वच्छता अभियान चलेगा. बैठक का संचालन मनोरंजन मिश्रा ने किया. मौके पर विजय यादव, सुशीला देवी, आनंद साहनी, धर्मेंद्र चौरसिया, प्रवीण कुमार सिंह, बबीता देवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

