19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : गठबंधन दलों की खींचतान से चरम पर राजनीतिक सरगर्मी

siwan news : सोशल मीडिया के जरिये समर्थकों में चल रहा वाकयुद्ध

सीवान. विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. एनडीए व महागठबंधन के दलों के बीच खींचतान ने समर्थकों व कार्यकर्ताओं की बेचैनी बढ़ा दी है. आरोप व प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सोशल मीडिया के जरिये दोनों गठबंधन के नेताओं के समर्थक अपना दावा ठोक रहे हैं. जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में छह नवंबर को मतदान है. शुक्रवार से नामांकन शुरू हो जायेगा. बावजूद इसके हैरत की बात यह है कि अभी तक दूल्हे को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है. किसी दल ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. टिकट मिलने व कटने के सस्पेंस से चुनावी फिजां शांत है. केवल सोशल मीडिया पर वाकयुद्ध चल रहा है. इंटरनेट मीडिया पर अलग-अलग नाम उछाले जा रहे हैं. समर्थक अपने चहेते नेता को टिकट मिलने और मुख्यमंत्री बनाने व नहीं बनने का दावा तक ठोक रहें. इंटरनेट मीडिया पर खासकर भाजपा, जदयू, राजद, भाकपा माले व कांग्रेस प्रत्याशी चर्चा में हैं. सबकी निगाहें इसी पर टिकी है कि यहां से किस प्रत्याशी को टिकट मिलता है. इन दलों के निवर्तमान विधायक के अलावा अन्य संभावित उम्मीदवारों पर भी चर्चा हो रही है. चर्चा के दौर के बीच चुनावी मैदान में ताल ठोकने वाले नेताओं व समर्थकों की बेचैनी बढ़ गयी है. इस परिस्थिति में दलों के कार्यकर्ता भी असमंजस में हैं कि वे किसके साथ सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार में जुटें. इससे स्थानीय स्तर पर चुनावी तैयारियों पर भी असर पड़ रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों की माने, तो ज्यादा दावेदार वाले सीटों पर बगावत की संभावना भी अधिक होती है. इससे पार्टी को नुकसान हो सकता है. इससे कोई भी गठबंधन व दल अछूता नहीं है. यही कारण है कि पार्टियां टिकट वितरण में बेहद सावधानी बरत रही है और जातीय समीकरण, सामाजिक समीकरण, जीत की संभावना सहित सभी पहलुओं का आकलन कर रही है. फिलहाल राजनीतिक गलियारों में टिकट को लेकर कयासों का बाजार गर्म है. सभी की नजर दलों द्वारा जारी की जाने वाली सूची पर टिकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel