प्रतिनिधि दरौली. थाना क्षेत्र के पंचमदिरा घाट पर सोमवार की दोपहर दादी के श्राद्ध कर्म संस्कार के बाद सरयू नदी में स्नान करने आये सहलौर गांव निवासी मोहन शर्मा के पुत्र पवन शर्मा उर्फ राहुल (16) की डूबने से मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि अंतिम श्राद्धकर्म संस्कार के बाद सरयू नदी के पंचमदिरा घाट पर स्नान करने आए थे. स्नान करने के लिए राहुल गहरे पानी में चला गया. परिजनों की माने तो नदी के पानी का अंदाजा नही लगा सका और गहराई और अचानक पैर फिसलने से वह पानी में डूबने लगा. वहां मौजूद लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और मछुआरे भी मौके पर पहुंच गए. तब तक वह सरयू नदी के गहरे पानी में डूब चुका था. ग्रामीण और मछुआरों के कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को सरयू नदी से बरामद किया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ विद्या भूषण कुमार भारती एवं प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआइ अमितोश कुमार, अनोज कुमार, एएसआइ क्षत्रपति शिवाजी सिंह, मुखिया लालबहादुर ने मामले की जानकारी परिजनों से लिया. पुलिस का कहना है. कि परिजनों के लिखित शिकायत पर घटना की प्राथमिक की दर्ज की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है