सीवान. नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ के समीप बुधवार की सुबह एक चार पहिया वाहन का चक्का अचानक ब्लास्ट कर गया. जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया .घायल चालक बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर निवासी करण कुमार है .घटना का संबंध में करण ने बताया कि हम यात्री को रिसीव करने के लिए स्टेशन जा रहे थे. इसी बीच मेरा वाहन का चक्का ब्लास्ट कर गया और वाहन पलट गई. जिसमें मैं गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगो ने मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया . सड़क दुर्घटना में महिला घायल सीवान. भगवानपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में सड़क दुर्घटना में एक महिला धवांती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि होली का बाजार करने के बाद महिला गांव के समीप सड़क पार कर रही थी. तभी एक तेज रफ्तार विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उसे ठोकर मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. सात धुर जमीन के लिए युवक को मारपीट कर किया घायल जीरादेई. थाना क्षेत्र के जामापुर बाजार में सात धुर जमीन के लिए बुधवार को एक युवक सुनील साह को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना के संबंध में युवक ने बताया कि सात धुर जमीन के लिए मेरे पट्टीदार से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर बुधवार की सुबह विवाद हुआ. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और मामले को शांत कर दिया. लेकिन इस विवाद को लेकर गांव के अन्य लोगों ने मुझे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मुझे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है