प्रतिनिधि, सीवान. भीषण गर्मी व गर्म हवा चलने से लोगों की परेशानी बढ़ी है. तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. भीषण गर्मी से आम जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. स्कूली बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग गर्मी की चपेट में आ रहे हैं.दोपहर के समय शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. पिछले एक सप्ताह में पारा 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक रहा है. अब गर्मी दिन के साथ-साथ रात में भी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग की मानें तो गर्म हवाओं का प्रभाव अभी जारी रहेगा. शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भीषण गर्मी व लू से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी के कारण लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं. पेट संबंधी बीमारियां सबसे अधिक होती है. खाने में थोड़ी सी लापरवाही उन्हें डायरिया व उल्टी दस्त, बुखार जैसी परेशानियां खड़ी कर सकती है. हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा लगातार तापमान में हो रही बढ़ोत्तरी से हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ गया है. इसका असर बच्चों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर अधिक देखा जा रहा है. चिकित्सकों की सलाह है कि गर्मी से बचाव के लिए बच्चों व बुजुर्गों के परिजन विशेष एहतियात बरते. चिकित्सक डॉ संजय गिरी ने बताया कि गर्मी में बच्चों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सजग रहें. गर्मी के कारण में 70 प्रतिशत मरीज वायरल डायरिया व वायरल बुखार से पीड़ित आ रहे हैं. उन्हें ओआरएस, नमक चीनी का घोल पिलाएं. यह लाभदायक साबित होगा. पेय पदार्थों की बढ़ी मांग जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है. बाजार का मिजाज भी बदल रहा है.खीरा ककड़ी और शीतल पेय पदार्थ की खूब मांग हो रही है. साथ ही तरबूज नारियल पानी आदि का भी सेवन लोग कर रहे हैं. विगत एक माह से तापमान में हो रही बढ़ोत्तरी के कारण ठंडा पेय पदार्थ और फलों की बिक्री में तेजी आई है. कोल्ड ड्रिंक्स के जरिये लोग गला तर कर रहे हैं. कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी से व्यवसायी भी गदगद हैं कोल्ड ड्रिंक्स के खुदरा विक्रेता राजेश प्रसाद ने बताया कि पहले प्रत्येक दिन एक कार्टन कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री होती थी.शनिवार को तीन कार्टन कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री हुई. कोल्ड ड्रिंक्स के थोक विक्रेता उपेंद्र यादव ने बताया कि गर्मी बढऩे के कारण बिक्री में तेजी आई हैं. मौसमी फलों की बढ़ी डिमांड गर्मी और लू से बचने के लिए चिकित्सक भी फलों के सेवन की सलाह देते हैं.ऐसे में लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण मौसमी फलों की बिक्री हो रही है. पपीता, तरबूज, खीरा, संतरा, अंगूर,निम्बू आदि की जमकर बिक्री हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

