प्रतिनिधि, बड़हरिया. विश्व दिव्यांगता दिवस के तत्वावधान में बुधवार को बीआरसी बड़हरिया में दिव्यांग बच्चों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इसमें पूरे प्रखंड के छह से 18 आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया. बीइओ राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि इन आयोजनों का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को सामने लाना और समाज में जागरूकता फैलाना है. बीआरपी रमाकांत द्विवेदी की देखरेख में बीआरसी परिसर में आयोजित इस दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में जलेबी दौड़, नींबू चम्मच दौड़, ,गणित दौड़, कला प्रतियोगिता, रस्सा कसी, बाधा दौड़ ,राउंड कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई. इस मौके पर बाधा दौड़ प्रतियोगिता में उमवि भोपतपुर के छात्र सुल्तान हैदर, नींबू चम्मच प्रतियोगिता एनपीएस महम्मदपुर दक्षिण टोला की सानिया खातून, जलेबी दौड़ में उमवि धराजपुर के छात्र परवेज आलम, 100 मीटर दौड़ में उमवि बड़हरिया की छात्रा रागिनी कुमारी, चित्रांकन प्रतियोगिता में मवि दीनदयालपुर के आलोक कुमार आदि ने प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया.बीआरपी ने बताया कि तीन दिसंबर को जिला मुख्यालय के वीएम हाइ स्कूल, सीवान के खेल मैदान में जिलास्तरीय प्रतियोगिता होगी.इस मौके पर एकाउंटेंट बैरिस्टर सिंह, डाटा इंट्री ऑपरेटर हरिओम शरण, अनिल मिश्र, रंगीलाल बैठा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

