प्रतिनिधि, दरौंदा. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक ब्रह्मजीत कौर ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. प्रेक्षक ने दूरस्थ क्षेत्र वाले सेक्टर मजिस्ट्रेटों से उनके अधीन बूथों की जानकारी ली. जिसमें मतदान स्थल की दूरी, संचार की व्यवस्था, पैदल मार्ग व गावों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के संपर्क व कई अन्य बिंदू शामिल रहे. प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में प्रेक्षक सुश्री कौर ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करते हुए आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करें. उन्होंने कहा कि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने एआरओ के साथ समन्वय बनाकर पारदर्शिता के साथ कार्य करें साथ ही आपस मे सूचनाओं के आदान-प्रदान करें. . प्रेक्षक ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित कर लिया जाए. छह नवंबर को सभी मतदान केन्द्रों मे सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य शुरू होना है. इसलिए सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी व अन्य कार्मिक 5 बजे से मतदान से संबंधित सभी कार्य पूर्ण कर लें. प्रेक्षक ने कहा प्रत्येक बूथ में बीएलओ हेल्प डैस्क बनाया जाए, ताकि मतदाता को मतदान आदि की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके. इस अवसर पर बीडीओ शिम्पी कुमारी ने निर्वाचन में नियुक्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए वह अपना मोबाइल 24 घंटे खोले रखें, ताकि आवश्यकता पडने पर उनसे सम्पर्क किया जा सके. सभी मतदान केन्द्रों मे फर्स्ट एड बाक्स उपलब्ध कराए गए है. इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सौरभ सुमन सहित समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

