सीवान. विधानसभा चुनाव के सफल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन को लेकर आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन किया जा रहा है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन हेतु विभिन्न तरह के प्रयासों को अंजाम दे रही है. इसी क्रम में विशेष रूप से जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित स्टैटिक चेकपोस्टों पर 24 घंटे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के द्वारा निगरानी रखी जा रही है. चेकपोस्टों पर नियमित रूप से वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच की जा रही है. प्रशासन ने की चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूरी, आज होगा सामग्री का वितरण प्रतिनिधि, महाराजगंज. अनुमंडल मुख्यालय के एसकेजेआर हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में गोरेयाकोठी व महाराजगंज विधानसभा चुनाव को ले डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. मंगलवार को चुनाव सामग्री का वितरण किया जाएगा. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनीता सिन्हा ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंगलवार को मतदान सामग्री का वितरण होगा. मतदान कर्मियों को नियत समय से डिस्पैच सेंटर पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है. गोरेयाकोठी व महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर सामग्री वितरण के लिए 30 से अधिक काउंटर बनाए गये हैं. मतदान कर्मियों की रवानगी के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था की गई है. एसडीओ ने बताया कि गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के लिए 398 व महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में 371 बूथों पर मतदान होगा. उन्होंने बताया कि मतदान सामग्री के वितरण के बाद बुधवार को सक्षम पदाधिकारी को इवीएम सौंपा जाएगा. गोरेयाकोठी व महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों के बैठने के लिए परिसर में पंडाल लगाया गया है. जिसमें तकरीबन चार हजार मतदान कर्मियों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

