14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : बड़हरिया महावीरी झंडा मेले में पथराव, पुलिसकर्मी घायल

ऐतिहासिक महावीरी झंडा मेले के समापन के दौरान अखाड़ों की वापसी के समय दो पक्षों के बीच अचानक पथराव हो गया.

बड़हरिया. ऐतिहासिक महावीरी झंडा मेले के समापन के दौरान अखाड़ों की वापसी के समय दो पक्षों के बीच अचानक पथराव हो गया. इस घटना में थानाध्यक्ष रुपेश वर्मा समेत कई पुलिसकर्मी घायल बताये जा रहे हैं, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है. घटना प्रखंड मुख्यालय के तरवारा रोड के पास हुई, जहां पत्थरबाजी शुरू हो गयी. मेला ड्यूटी में तैनात बीडीओ संदीप कुमार और सीओ सरफराज अहमद भी पथराव से बाल-बाल बचे. दोनों अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शरण लेकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. वहीं, डॉ अशरफ अली के गेट के सामने खड़े वाहन भी उपद्रवियों के निशाने पर आ गये. एसपी मनोज तिवारी ने तुरंत मोर्चा संभाला और पुलिस बल के साथ मिलकर उपद्रवियों व असामाजिक तत्वों को खदेड़ कर घटना को नियंत्रित किया. प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि शुक्रवार को उपद्रवियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के भी घटना का जायजा लेने आने की संभावना है. एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, एसडीओ आशुतोष कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. प्रशासन ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel