प्रतिनिधि,सीवान. गोरेयाकोठी प्रखंड के कल्याणपुर गांव निवासी एसएसबी जवान पंकज कुमार सिंह की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.बताया जाता है कि चार दिन पहले लखनऊ में स्कूटी से जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में पंकज सिंह घायल हो गए थे. जहां उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था.लेकिन स्थिति बिगड़ती गई और मंगलवार को उनकी मौत हो गई. इसके बाद देर रात उनके पैतृक गांव शव पहुंचा.गांव पर शव पहुंचते हुए परिजनों के बीच कोहराम मच गया. जहां बुधवार की सुबह शव को जवानों ने सलामी दी. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार श्मशान घाट में कर दिया गया. घटना के बाद से पत्नी खुशबू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है हाल है. उन्हें एक पुत्र और दो पुत्री है. शव पहुंचने की सूचना पर मुखिया अखिलेश्वर तिवारी, सरपंच उदय सिंह, वशिष्ठ सिंह, धनंजय सिंह, नाग नारायण सिंह, प्रमोद तिवारी, श्याम किशोर तिवारी ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

