9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने रिकॉर्ड संख्या में चलायी विशेष ट्रेन

siwan news : दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को रखा जा रहा ध्यान

सीवान. भारतीय रेलवे के साथ-साथ पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल ने दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रा को सुगम बनाने के लिए रिकॉर्ड संख्या में पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इन ट्रेनों के परिचालन से मार्गवर्ती स्टेशनों पर यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने और लौटने में बड़ी सुविधा मिल रही है. वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुवार 23 अक्तूबर को कई विशेष गाड़ियां चलायी जायेंगी. इनमें प्रत्येक बृहस्पतिवार को कोलकाता से चलने वाली 05063 कोलकाता-मऊ विशेष गाड़ी, जो 23 अक्तूबर को अपराह्न 01:20 बजे कोलकाता से वाया मैरवा, भाटपाररानी, भटनी, बेल्थरा रोड होकर चलेगी. 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी, जो 23 अक्तूबर को गोरखपुर से रात्रि 09:30 बजे वाया देवरिया सदर, सीवान, छपरा जायेगी. 03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी, जो प्रतिदिन 12:10 बजे पटना से वाया मसरख, दिघवा दुबौली, सिधवलिया, गोपालगंज होकर चलेगी. 03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी, जो थावे से प्रतिदिन शाम 06:25 बजे वाया गोपालगंज, सिधवलिया, दिघवा दुबौली, मसरख होकर चलेगी. 03131 सियालदह-गोरखपुर विशेष गाड़ी, जो 23 अक्तूबर को शाम 06:15 बजे सियालदह से वाया छपरा, सीवान, देवरिया सदर होकर चलेगी. 05060 लालकुआं-कोलकाता विशेष गाड़ी, जो 23 अक्तूबर को अपराह्न 01:35 बजे लालकुआं से वाया गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा होकर चलेगी. छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सीवान रेलवे स्टेशन पर अस्थायी यात्री आश्रय स्थल और पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं. इनमें यात्रियों के लिए विद्युत प्रकाश, पंखे, शुद्ध पेयजल, मोबाइल चार्जिंग सुविधा, यूटीएस टिकटिंग, प्राथमिक चिकित्सा तथा जनसंवाद स्पीकर्स व वीडियो पैनल्स के माध्यम से ट्रेनों की जानकारी की व्यवस्था की गयी है. साथ ही स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया को वाहन-मुक्त रखने के लिए विशेष प्रबंध किये गये हैं, ताकि त्योहार के समय यात्रियों का आवागमन सुगम और सुरक्षित रह सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel