23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

96 बोतल शराब के साथ तस्कर धराया

आरपीएफ की टास्क टीम ने बुधवार को मौर्या एक्सप्रेस में अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को आरपीएफ की संयुक्त टास्क टीम ने गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर–संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस में जीरादेई और सीवान स्टेशन के बीच एक युवक

प्रतिनिधि,सीवान.आरपीएफ की टास्क टीम ने बुधवार को मौर्या एक्सप्रेस में अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को आरपीएफ की संयुक्त टास्क टीम ने गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर–संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस में जीरादेई और सीवान स्टेशन के बीच एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा.तलाशी के दौरान उसके पिट्ठू बैग से 96 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 17.280 लीटर और अनुमानित कीमत 20,736 रूपये बताई गई है.गिरफ्तार शराब तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाने के रोहुआ वीर नारायण निवासी अनुज कुमार है.अभियान में सउनि हृदयानंद तिवारी,सउनि शैलेन्द्र कुमार पांडेय,रामसकल यादव,अरविंद कुमार,विजय यादव और लक्ष्मण यादव की सक्रिय भूमिका रही. मोबाइल लेकर भागा चोर सीवान. बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे सीवान जंक्शन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चोर ने महिला यात्री का मोबाइल छीनकर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पेशल ट्रेन संख्या 04444 में चढ़कर फरार हो गया. सबसे हैरानी की बात यह रही कि यह घटना आरपीएफ, जीआरपी और अधिकारियों की मौजूदगी में हुई. घटना के संबंध में सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के छपिया निवासी राजू कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी रिंकू देवी और बच्चों के साथ सीवान जंक्शन पर उतरे थे. उसी दौरान एक चोर ने उसकी पत्नी के पर्स से मोबाइल निकाल लिया और भागने लगा. राजू कुमार ने तुरंत शोर मचाया और उसका पीछा किया. चोर चलती ट्रेन में चढ़ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel