सीवान. जीरादेई पुलिस ने गुरुवार को मादक पदार्थ और हथियार के साथ मिश्रौली नहर के समीप से एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के खरगीरामपुर निवासी ललन यादव का पुत्र पिंटू यादव है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुईयां की तरफ से नहर वाले रास्ते से बाइक पर गांजा रखकर जा रहा है तथा अपने पास हथियार भी रखे हुए है. इसके बाद मिश्रौली नहर पुल के समीप छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी लेने पर उसके पास से 4.10 किलोग्राम गांजा, एक कट्टा, दो कारतूस और एक बाइक बरामद हुई. वहीं, गिरफ्तार युवक पर तीन मामले दर्ज हैं, जिनमें दो जिरादेई और एक मैरवा थाने में दर्ज हैं. कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए उसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

