मैरवा. प्रखंड के सभी बीएलओ अपने अपने बूथ क्षेत्रों में मतदाता पर्ची वितरण करने का कार्य जोर शोर से जुटे हुए है. बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान की तिथि के साथ मतदाता पर्ची वितरण कर रहे हैं. इसके साथ ही मतदान किस बूथ पर पड़ेगा. जैसे सारी जानकारियां मतदाताओं को सहूलियत के लिए दे रहे हैं. जो मतदान के दिन मतदाताओं को किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो. इस संबंध में बीडीओ संदीप सौरभ ने बताया कि दो दिनों में लगभग 60 प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण हो गया है. मतदाता पर्ची वितरण करने में 94 बीएलओ जुटे हुए है. प्रखंड के 84110 मतदाताओं के पास मतदाता पर्ची पहुंचेगा. इसके साथ ही बीएलओं द्वारा मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने को लेकर जागरूक कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

