21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

सराय थाना क्षेत्र के चांप टोला टेघड़ा में अप्रैल में मारपीट के दौरान हुई हत्या मामले में छह हत्यारोपितों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. बताते चलें कि थाना क्षेत्र के चांप टोला टेघड़ा गांव में 14 अप्रैल को बुचुन साह को मारपीट कर घायल कर दिया गया था. उनकी पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.

प्रतिनिधि, सीवान. सराय थाना क्षेत्र के चांप टोला टेघड़ा में अप्रैल में मारपीट के दौरान हुई हत्या मामले में छह हत्यारोपितों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. बताते चलें कि थाना क्षेत्र के चांप टोला टेघड़ा गांव में 14 अप्रैल को बुचुन साह को मारपीट कर घायल कर दिया गया था. उनकी पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. जहां परिजनों ने कांड सं.-172/25 दर्ज कराया था. जिसमें पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन नामजद अन्य लोग फरार चल रहे थे. चुनाव को देखते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए थानाध्यक्ष विकास कुमार बिटटू द्वारा बार बार छापेमारी की जा रही थी. जहां पुलिस दबिश के कारण फरार चल रहे छह आरोपियों चांप टोला टेघड़ा निवासी जनार्दन सिंह का पुत्र अशोक सिंह, जनार्दन सिंह, विश्वकर्मा साह का पुत्र दीपू कुमार, राजेश्वर का पुत्र बाबू कुमार, छट्ठू साह का पुत्र रूपेश कुमार और विक्की कुमार ने न्यायालय में आत्म समर्पण किया है. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel