10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान की छह खिलाड़ी बिहार जूनियर फुटबॉल टीम में शामिल

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर अंडर-17 बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए घोषित बिहार की 20 सदस्यीय टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की छह खिलाड़ियों का चयन हुआ है. चयनित खिलाड़ी सोमवार को बिहार टीम के साथ अनंतपुर के लिए रवाना हो गईं.

प्रतिनिधि,मैरवा.ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर अंडर-17 बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए घोषित बिहार की 20 सदस्यीय टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की छह खिलाड़ियों का चयन हुआ है. चयनित खिलाड़ी सोमवार को बिहार टीम के साथ अनंतपुर के लिए रवाना हो गईं. अकादमी के संस्थापक सह निदेशक संजय पाठक ने बताया कि बिहार राज्य जूनियर बालिका फुटबॉल टीम चयन सह प्रशिक्षण शिविर में कुल 38 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिनमें से चयन समिति ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर 20 खिलाड़ियों का चयन किया.अकादमी की प्रतिभावान खिलाड़ी अंशु कुमारी को बिहार अंडर-17 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. चयनित खिलाड़ियों को रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के मुख्य संरक्षक डॉ. आर.एन. ओझा, आईएमए सीवान के अध्यक्ष डॉ. शशि भूषण सिंहा, सचिव डॉ. शरद चौधरी, डॉ. रिता सिंहा, डॉ. संगीता चौधरी, डॉ. राम एकबाल प्रसाद गुप्ता, डॉ. रामजी चौधरी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. इंद्र मोहन, डॉ. आशुतोष सिंहा, डॉ. शंकर सिंह, डॉ. आरती रानी पांडेय, विनय कुमार पांडेय सहित अकादमी के आरएलबीएसए फाउंडेशन के निदेशक राजीव लोचन मिश्रा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel