सीवान. सीवान विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने शहर के कई मोहल्लों में प्रभातफेरी निकालकर जनता से अपने पक्ष में समर्थन और आशीर्वाद की अपील की. श्री पांडेय ने कहा कि जब कोरोना महामारी आयी थी, तब मैं बिहार का स्वास्थ्य मंत्री था. उस समय पूरी दुनिया संकट में थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमने उस चुनौती को अवसर में बदला. पहले जहां हमें दवाइयां और उपकरण बाहर से मंगवाने पड़ते थे, आज हम उन्हीं चीजों का निर्यात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है. मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या बढ़ी है. सीवान में एनडीए सरकार ने इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की है. मैंने स्वास्थ्य मंत्री रहते सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया और मैरवा में मेडिकल कॉलेज बनवाया. सीवान में सड़क और बिजली के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया है, चाहे वह सीवान बाइपास हो या सिसवन ढाला पर ओवरब्रिज. हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रयास किया गया है. उन्होंने जनता से अपील की कि मैंने काम किया है, इसलिए आपके बीच आया हूं. आप मुझे आशीर्वाद दें, ताकि मैं सदन में सीवान की आवाज बन सकूं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश कुमार बंटी, विश्वकर्मा चौहान, बबलू चौहान, बबलू साह, अनुराधा गुप्ता, किरण गुप्ता, चंद्र विजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव, देवेंद्र गुप्ता, अमित कुशवाहा, पिंकू बाबू, प्रदीप सिंह, टुनटुन मिश्रा सहित अनेक लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

