16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News: सीवान पुलिस ने ASI हत्याकांड का किया खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में रचा गया था पूरा खेल

Siwan News: सीवान में दरौंदा थाना के एएसआई अनिरूद्ध कुमार की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. डांसर से बातचीत पर नाराज पति ने सहयोगियों संग षड्यंत्र रचकर एएसआई की गला रेतकर हत्या कर दी थी.

Siwan News: सीवान पुलिस ने दरौंदा थाना के एएसआई अनिरूद्ध हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 महिला सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, मृतक एएसआई का मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठी और चांदी का ब्रेसलेट बरामद किया गया है. दो दिन पहले दरौंदा थाना के दारोगा अनिरूद्ध कुमार की कुछ अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी. उनका शव दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव नवका टोला स्थित अरहर के खेत में मिला था.

SIT के सामने आरोपियों ने क्या कहा

घटना सामने आने के बाद सीवान एसपी मनोज तिवारी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महाराजगंज के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया था. गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हत्याकांड में संलिप्त 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव नवका टोला स्थित पिंटू कुमार के मकान में बाहर से आई कुछ डांसर रह रही थीं. इन्हीं में शामिल एक महिला डांसर के पति इमरान अंसारी ने अपनी पत्नी को एएसआई अनिरूद्ध कुमार से मोबाइल पर बातचीत और मैसेज करते हुए देख लिया था. इसी बात से नाराज होकर दीपावली के दिन इमरान अंसारी, उसके सहयोगी राहुल कुमार और एएसआई अनिरूद्ध कुमार के बीच कहासुनी हो गई थी.

इसके बाद इमरान अंसारी और राहुल कुमार ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा. उन्होंने एएसआई अनिरूद्ध कुमार को कार्यक्रम दिखाने के बहाने सिरसांव गांव बुलाया और वहां अरहर के खेत में ले जाकर धारदार हथियार से उनकी बेरहमी से हत्या कर दी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

गिरफ्तार आरोपियों में इमरान अंसारी और समीर इदरीशी, दोनों नेपालगंज (नेपाल) के रहने वाले हैं. राहुल कुमार यादव, रंजन कुमार श्रीवास्तव और संदीप सिंह सिवान जिले के निवासी हैं. फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें: वोटिंग से पहले तेजस्वी के लिए राघोपुर से आई बुरी खबर, राकेश रौशन ने थामा बीजेपी का दामन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel